होम Healthy Lifestyle बालों का झड़ना रोकेंगे ये आसान TIPS

बालों का झड़ना रोकेंगे ये आसान TIPS

Author

Date

Category

Updated On कई बार अचानक ही आपके बालों का झडना बढ़ जाता है, जिसे लेकर आप परेशान हो जाते हैं। इन दिनों खराब जीवनशैली, खान-पान, प्रदूषित वातावरण, हार्मोनल के बदलाव आदि के कारण कम उम्र में ही लोग इस समस्या का शिकार होते जा रहे हैं। हम आपको बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए 8 आसान घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं। जिनकी मदद से आप इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

1. जैतून का तेल, शहद और दालचीनी पाउडर  16640698_1414066735290753_7668737593311798026_n

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, तो आप इस घरेलू नुस्खे को अपना सकती हैं। इसके लिए आप जैतून के तेल, शहद और दालचीनी को मिलाकर इसका हेयर पैक तैयार कर सकती हैं। ये तीनों तत्व बालों को कुदरती पोषण देते हैं और भीतर से मजबूत बनाते हैं। यह हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले चार बड़े चम्मच जैतून के तेल को हल्का गरम कर लें। अब इस तेल में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर हेयर पैक तैयार कर लें। इस पैक को बालों में 15 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद बालों को शावर कैप से ढंक लें, ताकि बालों को भीतर तक पोषण दिया जा सके। इसके बाद बालों को पानी से धो लें। फिर बालों को शैंपू करें और कंडिशनर लगा लें।

2. एलोवेरा जेल 16649405_1414066685290758_2870063904582729923_n

बालों की देखभाल के लिए अगर घरेलू उपायों की बात करें, तो एलोवेरा को सबसे बेहतर माना गया है। इसमें प्रचुर मात्रा में एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजायम होता है, जो बालों की जड़ों को स्वस्थ बनाकर बालों को बढ़ने में मदद करते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम कर सकते हैं। यदि आपके बालों की जड़ें कमजोर है तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। आप एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में लगाकर रखें, इसे आधे घंटे बाद धो लें इससे बाल की जड़े मजबूत व बाल घने होते हैं।

3. ग्रीन टी बैग्स और नींबू का रस 16730421_1414066678624092_5745884526256804187_n

नींबू का रस बालों के लिए औषधि की तरह है जो कई सालों से इस्तेमाल में लाया जाता रहा है और इससे बालों की कई समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, डैंडरफ आदि से छुटकारा मिल सकता है। नींबू के रस में भारी मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंटस होते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाते हैं। वहीं ग्रीन-टी बैग्स का भी इस्तेमाल बालों की समस्या को दूर करने में किया जाता है। आप ग्रीन-टी बैग्स को उबालकर ठंडा होने दें और इसे नींबू के रस के साथ बालों की जड़ों में लगाने लगाए ऐसा करने से बालों का झड़ना धीरे धीरे कम होने लगता है।

इसे भी पढ़े: कम उम्र में भी बाल क्यों होते हैं सफेद, जानिए ये 6 कारण 

4. प्याज का रस  16806970_1414066681957425_6366564786359096851_n

बालों का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या तो आम हो गई है। बालों को गिरने से रोकने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज के रस से जहां बालों का गिरना बंद हो जाता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। इससे बालों का झड़ना रुकता है। प्याज एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है और इसके नियमित प्रयोग से बालों में चमक भी आती है। प्याज में पर्याप्त मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है। इसके चलते कोलेजन भी सकरात्मक रूप से प्रभावित होता है। प्याज के रस को पंद्रह मिनट के लिए बालों में लगाएं फिर सिर धो लें।

5. अनार के छिलके     16807145_1414066778624082_4211331771869100393_n

अनार से ज्यादा अनार के छिलके आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। अनार से ज्यादा फ्लैवनाइन और फेनालिक्स अनार के छिलकों में पाया जाता है, जिस कारण यह बहुत से रोगों में उपयोगी और पौष्टिक माना जाता है। अनार के छिलके में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो स्किन इंफेक्शन व हेयर फॉल जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। अनार के छिलके को पीसकर सिर में लगाने से बालों का झड़ना रुकता है यह हेयर फॉल की प्रॉब्लम दूर करने में इफेक्टिव है।

6. अंडा और ऑलिव ऑयल  16807269_1414066818624078_3679590731192778291_n

अंडा और ऑलिव ऑयल ये दोनों आपके किचन की ऐसी सस्ती सामाग्री है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने रूखे और बेजान बालों को मुलायम और चमकीले बना सकते हैं। चाहे कोई भी मौसम क्यूँ न हो, आप इस घरेलू नुस्खें का हफ्ते में एक दिन उपयोग कर अपने बालों को पोषण दे और आपके बाल स्वस्थ दिखाई देने लगेंगे। अंडे को ऑलिव ऑयल में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं आधे घंटे बाद धो लें इससे बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं।

7. आंवले के टुकड़े और नारियल का तेल    16830695_1414066858624074_8038415229342336710_n

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने बाल झड़ने व सफेद बालों की समस्या से बहुत परेशान रहते हैं इस समस्या गलत खानपान और बढ़ते प्रदूषण के कारण समय से पहले ही लोगों के बाल सफेद व हेयर फॉल होने लगता है इसके अलावा तनाव भी हेयर फॉल का कारण हो सकता है ऐसे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आंवले व नारियल तेल का इस्लेमाल कर सकते हैं। कुछ आंवलों को लेकर काट लें और फिर आंवले के टुकड़ों को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और जब यह उबलते उबलते काला हो जाए, तो इसे ठंडा करके अपने बालों की जड़ों में लगाएं ऐसा करने से हेयर फॉल की प्रॉब्लम दूर होती है।

8. चुकंदर का जूस, शहद और दही  16831985_1414066781957415_460262290010827791_n

चुकंदर का जूस, दही और शहद विभिन्न रूप से आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दही और शहद दोनों का औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है चुकंदर के जूस में शहद दही मिलाकर बालों में लगाने से बाल मजबूत होते है मौजूद जिंक बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इनमें मौजूद फोलेट की मात्रा भी बालों के विकास में मदद कर सकती है, जबकि विटामिन-बी 6 बालों को डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए प्रभावी रूप से काम कर सकता है। आप चाहे तो चुकंदर के जूस में शहद और दही मिलाकर लगाएं इसे लगाने से बाल मजबूत होते हैं। यह बालों की शाइनिंग बढ़ाने में मदद करता है।

इस आर्टिकल को भी पढ़े: इन 6 कारणों से जल्दी झड़ जाते हैं लड़कों के बाल 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे ज्यादा देखे गए

योगा करने से पहले ध्यान रखें ये 10 बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

नियमित रूप से और सही तरीके से योग करने से स्वस्थ शरीर और सुंदर मन मिलता है। लेकिन योग करने से पहले इन नियमों...

ये 8 गलतियां भूलकर भी न करें, ब्रेन को हो सकता है नुकसान

क्या आप अपने दिमाग की उसी तरह देखभाल करते हैं, जिस तरह से आप अपने शरीर का ख्याल रखते है? उम्र बढ़ने के साथ-साथ याददाश्त का...

महीनेभर तक रोज खाएं 1 केला, मिलेंगे ये 10 फायदे

केला खाने के बहुत सारे फ़ायदे होते है, जिनकी जानकारी अधिकतर लोगों को पता होती है। हम आपको केले के केवल उन 10 फ़ायदो के...

योगा के कुछ ख़ास आसन और उनके फायदे

योग केवल एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी पुरानी पद्धति है, जिसके जरिए हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते...

किन लोगों को हो सकता है लिवर कैंसर, पहचानिए इसके 7 संकेत

लिवर कैंसर दुनिया का छठा सबसे आम कैंसर है। वर्तमान समय में बदलती जीवनशैली के कारण युवाओं के साथ भी ऐसा हो रहा है।...

नमक के 8 फायदे, स्वास्थ को कई लाभ

नमक केवल भोजन में स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि यह हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।अक्सर डॉक्टर बीपी लो...