होम Healthy Lifestyle इन 10 वजहों से न करें AC का ज्यादा यूज, हो सकता...

इन 10 वजहों से न करें AC का ज्यादा यूज, हो सकता है नुकसान

Author

Date

Category

Updated On अधिकतर लोग रोज़ाना 8 से 9 घंटे एयर कंडीशनर(AC) के इन्वायर्मेंट में रहते हैं। अलबामा यूनिवर्सिटी की रिसर्च कहती है, कि एयर कंडीशनर एक आर्टिफिशियल टेम्प्रेचर बनाता है, जिसका बॉडी फंक्शन्स पर बुरा असर पड़ता है। हम आपको ऐसे ही 10 वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिनभर एयर कंडीशनर(AC) में रहने से हो सकते हैं।

1. थकान ac-harm-jpg2_1494945087

एसी में लम्बे समय तक रहने वालो को अक्सर थकान की समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एसी का तापमान कम होता है। जिससे शरीर को अपना तापमान मेंटेन करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे थकान महसूस होती है।

2. सिरदर्द ac-harm-jpg3_1494945087

ऑफिस में सेंटर एयर कंडीशनिंग में काम करने वाले लोग नियमित रूप से सिरदर्द का अनुभव करते हैं, ज़्यादा समय तक एसी रूम में बैठने से फ्रेशेर सर्कुलेट नहीं हो पाती और कभी-कभी एयर कंडीशनर का तापमान अधिक कम करने पर आपको सिर दर्द और चिड़चिड़ाहट महसूस होने लगती हैं। कमरे में AC के अधिक इस्तेमाल से हमारे दिमाग पर भी गहरा असर पड़ता है। दरअसल ऐसा करने से हमारे दिमाग की कोशिकाएं संकुचित होने लगती हैं, जिससे दिमाग की क्षमता और क्रियाशीलता धीरे-धीरे खत्म हो सकती है। यदि आप लगातार AC  में बैठने के कारण बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ हो जाता है, इससे मसल्स में खिंचाव होने लगता है।

3. बेचैनी और स्ट्रेसac-harm-jpg4_1494945087

एयर कंडीशनर कूलर की अपेक्षा कमरे को अधिक ठंडा करने के लिए प्रभावी बनाती है। यदि आप पूरे समय एसी में रहने से शरीर को उसी तापमान में रहने की आदत पड़ जाती है। जिससे जरा भी ज्यादा ठंडा या गर्म माहौल में परिवर्तित होने से शरीर में बदलाव होता है जिससे व्यक्ति को बेचैनी और स्ट्रेस की समस्या होती है।

4. साइनसac-harm-jpg5_1494945087

एयर कंडीशनर में बहुत समय तक रहने से और उसकी ठंडी हवा के कारण हमारा म्यूकस ग्लैंड हार्ड हो जाता है जिससे साइनस का खतरा होता है। एक शोध में पाया गया है की जो व्यक्ति 4 घंटे से ज्यादा एसी में रहते हैं उनको साइनस होने की संभावना ज्यादा रहती है।

इसे भी पढ़े: ये 9 घरेलू नुस्खे, बचाये आपको साइनस से होने वाली परेशानी से 

5. एलर्जीac-harm-jpg6_1494945087

एसी का फ़िल्टर यदि लम्बे समय तक साफ नहीं किया जाये तो उसमे धूल और बैक्टीरिया जमा हो जाते है जिससे एलर्जी और वायरल इन्फेक्शन जैसी बीमारियाँ होने की संभावना रहती है। इसलिए समय समय पर AC के फ़िल्टर को साफ़ करते रहना चाहिए जिससे इन समस्याओं से बचा जा सके।

6. ड्राई स्किन

एयर कंडीशनर से हवा में नमी की कमी हो जाती है। और यह कमी सूखी और परतदार त्वचा का कारण बनती है। इससे खुजली भी हो सकती है। अगर आप बहुत अधिक समय वातानुकूलित स्थानों में व्‍यतीत करते हैं, तो शरीर को हाइड्रेट करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी और अपनी त्‍वचा को मॉश्‍चरराइज करना न भूलें।

7. आंखों की प्रॉब्लम ac-harm-jpg8_1494945088

एयर कंडीशनर में लगातार बैठने से आंखों की कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं, एयर कंडीशनर की ठंडी हवा की वजह से आँखों का पानी सूख जाता है और आँखों में बहुत खुजली होती है, आँखे लाल हो जाती है और चुभन सी होती है और आँखों में से पानी आने लगता है। कभी कभी कांटेक्ट लेंस आंखों से चिपक जाते हैं ब्‍लेफेराइटिस और कंजंक्टिवाइटिस जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

इसे भी पढ़े: आँखे लाल हो रही हो तो न करें नज़रअंदाज, हो सकते हैं ये 10 कारण 

8. जोड़ों में दर्द ac-harm-jpg9_1494945088

लगातार एसी के कम तापमान में बैठना सिर्फ घुटनों की समस्या ही नहीं देता बल्कि आपके शरीर के सभी जोड़ों में दर्द के साथ-साथ अकड़न पैदा करता है और उनकी कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। आगे चलकर यह हड्ड‍ियों से जुड़ी बीमारियों को जन्म भी दे सकता है। AC से निकलने वाली हवा के कारण जोड़ों के फंक्शन पर बुरा असर पड़ता है जिससे गर्दन, पीठ, कमर और घुटनों में दर्द हो सकता है और आगे चलकर आर्थराइटिस (arthritis) की समस्या भी हो सकती है।

9. अस्थमाac-harm-jpg10_1494945088

लम्बे समय तक AC में रहने से अस्थमा की आशंका बढ़ सकती है। यदि आपको सर्दी-जुकाम या धूल से एलर्जी की प्रॉब्लम अक्सर रहती है, तो देर तक AC में बैठने से बचें। साथ ही अगर आपको ब्लडप्रेशर संबंधित समस्या है, तो आपको एसी से परहेज करना चाहिए। यह लो ब्लडप्रेशर के लिए जिम्मेदार हो सकता है और सांस संबंधी समस्याएं भी पैदा कर सकता है। अस्थमा के मरीजों को भी एसी के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

10. ब्लड सर्कुलेशन ac-harm-jpg11_1494945089

एसी में बैठने से शारीरिक तापमान कृत्रिम तरीके से ज्यादा कम हो जाता है जिससे कोशिकाओं में संकुचन होता है और सभी अंगों में रक्त का संचार बेहतर तरीके से नहीं हो पाता, जिससे शरीर के अंगों की क्षमता प्रभावित होती है। एसी का तापमान बहुत कम होने पर मस्तिष्क की कोशिकाएं भी संकुचित होती है जिससे मस्तिष्क की क्षमता और क्रियाशीलता प्रभावित होती है। इतना ही नहीं आपको लगातार चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है।

इस आर्टिकल को भी पढ़े: गर्मी में हो सकती हैं ये 6 बीमारियां, ऐसे रखें ध्यान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे ज्यादा देखे गए

योगा करने से पहले ध्यान रखें ये 10 बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

नियमित रूप से और सही तरीके से योग करने से स्वस्थ शरीर और सुंदर मन मिलता है। लेकिन योग करने से पहले इन नियमों...

ये 8 गलतियां भूलकर भी न करें, ब्रेन को हो सकता है नुकसान

क्या आप अपने दिमाग की उसी तरह देखभाल करते हैं, जिस तरह से आप अपने शरीर का ख्याल रखते है? उम्र बढ़ने के साथ-साथ याददाश्त का...

महीनेभर तक रोज खाएं 1 केला, मिलेंगे ये 10 फायदे

केला खाने के बहुत सारे फ़ायदे होते है, जिनकी जानकारी अधिकतर लोगों को पता होती है। हम आपको केले के केवल उन 10 फ़ायदो के...

योगा के कुछ ख़ास आसन और उनके फायदे

योग केवल एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी पुरानी पद्धति है, जिसके जरिए हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते...

किन लोगों को हो सकता है लिवर कैंसर, पहचानिए इसके 7 संकेत

लिवर कैंसर दुनिया का छठा सबसे आम कैंसर है। वर्तमान समय में बदलती जीवनशैली के कारण युवाओं के साथ भी ऐसा हो रहा है।...

नमक के 8 फायदे, स्वास्थ को कई लाभ

नमक केवल भोजन में स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि यह हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।अक्सर डॉक्टर बीपी लो...